टीम इंडिया में कौन होगा आर अश्विन का रिप्लेसमेंट?
रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके बाद टीम इंडिया में एक बड़ी जगह खाली हो गई है। उनकी जगह भर पाना और उतने मैचों में टीम इंडिया को जीत दिला पाना आसान नहीं होगा। उनके स्थान पर भारतीय कंडीशंस में खेलते वाले खिलाड़ी को मुश्किल होगी। हालांकि, टीम इंडिया में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है लेकिन रेगुलर टीम में शामिल करने से उनको अपना कौशल दिखाने का मौका मिल पाएगा। चार खिलाड़ी अश्विन की जगह रेगुलर स्पिनर बनने की दौड़ में हैं।