
उच्च न्यायालय की वर्चुअल शाखा स्थापित किये जाने की मांग
टोंक। राजस्थान उच्च न्यायालय की वर्चुअल शाखा स्थापित किये जाने की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ टोंक ने अति. जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला अभिभाषक संघ टोंक के अध्यक्ष एड. पं. शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं सचिव एड. विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायपालिका एवं भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को सस्ता सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु अनेकों प्रयास किये जा रहे है। प्राय: सभी राज्यों में उच्च न्यायालय की स्थापना राजधानी में की हुई है। जबकि राजस्थान में उच्च न्यायालय में मुख्य पीठ जोधपुर में स्थापित है। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान का परिक्षैत्र काफी व्यापक है, जिसके कारण राजस्थान की जनता को न्याय प्राप्ति में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। जिला स्तर पर उच्च न्यायालय की वर्चुअल पीठ की स्थापना किये जाने पर समस्त जनता को सुविधायुक्त सस्ता सुलभ एवं त्वरित न्याय प्राप्त हो सकेगा। उन्होने टोंक जिला मुख्यालय पर राजस्थान उच्च न्यायालय की वर्चुअल पीठ की स्थापना किये जाने की मांग की है।