Dark Mode
अध्यापिका हेमलता को न्याय एवं सुरक्षा दिलाने की मांग

अध्यापिका हेमलता को न्याय एवं सुरक्षा दिलाने की मांग


टोंक (हुक्मनामा समाचार)। डॉ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन, एजेएके) ने श्रीमती हेमलता बैरवा अध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लकड़ाई तहसील किशनगंज जिला बारा को न्याय, सुरक्षा, संरक्षण प्रदान करने तथा आरोपियों एवं विद्यालय के आरोपी स्टाफ के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग को लेकर छ: सूत्रीय मांगों को लेकर आईएएस अध्यक्ष अजाक श्रीराम चौरडिय़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। आईएएस अध्यक्ष अजाक श्रीराम चौरडिय़ा ने दिये गये ज्ञापन में बताया कि 26 जनवरी को 75 वेंं गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बारां जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लकड़ाई तहसील किशनगंजए थाना नाहरगढ़ में पदस्थापित शिक्षका श्रीमती हेमलता बैरवा के अपने संवैधानिक लोक सेवक के उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के दौरान स्थानीय ग्रामीण सदस्यों एवं स्कूल के कुछ स्टाफ द्वारा जिनके नाम प्रथम सूचना रिपोर्ट में दर्ज हैं के द्वारा राष्ट्रीय पावन पर्व के आयोजन के दौरान जानबूझकर व्यवधान उत्पन्न किया गया। शिक्षका को सार्वजनिक रूप से डराया, धमकाया एवं जाति सूचक शब्दों से तिरस्कार कहते हुए अपमानित किया गया, जो महिला समाज के लिए बहुत ही निंदनीय बात है। भारत के प्रधानमंत्री जहां एक और महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर बारां जिले में अनुसूचित जाति की एक शिक्षक महिला जो अपने लोक सेवक के उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस के आयोजन का कार्य संपादित कर रही थी, वहीं दूसरी ओर स्कूल के स्टाफ द्वारा ग्रामीण स्थानीय सदस्यों के साथ मिलकर जबरदस्ती कार्य क्रम में व्यवधान डालकर सरस्वती मूर्ति की पूजा करने पर अनावश्यक दबाव डालकर उसे डराने धमकाने एवं प्रताडि़त करने का कार्य किया गया, जो संपूर्ण नारी समाज के लिए एक बहुत ही शर्म नाक घटना है। उन्होने मांग की है कि इस घटना लेकर शिक्षिका की सुरक्षा, संरक्षण हेतु सभी आवश्यक कदम अविलंब उठाये जाऐं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!