
विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला स्तर पर समीक्षा की
कोटपूतली. विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभाग द्वारा की जाने वाली समस्त गतिविधियों को लेकर कोटपूतली-बहरोड़ सीएमएचओ डॉ. निर्मल कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला स्तर पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सीएमएचओ ने भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभाग द्वारा की जाने वाली सभी गतिविधियों को गंभीरता से लेने हेतु निर्देशित किया। यात्रा के दौरान विभाग के मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर आदि कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी। यात्रा के दौरान आयोजित किये जाने वाले स्वास्थ्य मेले हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायेगें। चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को शिविर से पूर्व क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान की जाने वाली समस्त गतिविधियों की रिपोर्ट पोर्टल पर ऑनलाईन करने एवं समय पर रिपोर्ट भिजवाने के लिए अवगत करवाया गया। जांगिड़ ने बताया किकार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर समिति बनाई गई है। अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सभी एएनएम एवं आशा सहयोगिनी द्वारा विभाग के कार्यक्रम के बारे में आमजन को जागरूक करने की जानकारी दी गई। सीएमएचओ द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आयोजित होने वाले अभियान में आवश्यक सभी दवाइयां, जांच एवं स्टॉफ की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये गये।