Dark Mode
DGCA ने Airlines को दी सलाह, जाम हुए रडर नियंत्रण से संभावित खतरे के बारे में चेताया

DGCA ने Airlines को दी सलाह, जाम हुए रडर नियंत्रण से संभावित खतरे के बारे में चेताया

बोइंग 737 विमान संचालित करने वाली भारतीय विमानन कंपनियों नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से खास निर्देश दिए गए है। भारतीय एयरलाइनों को अंतरिम सुरक्षा सिफारिशें जारी करने के लिए उनसे रडर नियंत्रण प्रणाली से जुड़े जोखिमों का आकलन करने को कहा गया है। इसके साथ ही इस जोखिम को कम करने के लिए मुल्यांकन करने के लिए भी कहा गया है। विमानन नियामक की यह सलाह अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) द्वारा 26 सितंबर को दी गई चेतावनी के कुछ दिनों बाद आई है। इस चेतावनी में कहा गया है कि बोइंग 737 के कुछ विमानों में रडर नियंत्रण प्रणाली को जाम करने वाले कुछ नकारात्मक घटक मिले है। इनका उपयोग आमतौर पर पायलट जेटलाइनरों को रनवे पर चलाने के लिए करते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!