पीएम मोदी के स्वागत के लिए धर्मेंद्र अग्रवाल ने बनाए अनोखे गोलगप्पे,
25 पिचको पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया है
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को बीकानेर आ रहे है, ऐसे में यहां के मोदी फैन अपने अपने तरीके से स्वागत के लिए तैयारियां कर रहे हैं, ऐसे में ही बीकानेर शहर का धर्मेंद्र नमकीन विक्रेता उनका अनोखे तरीके से उनका स्वागत करने को बेताब है, बीकानेर के धर्मेंद्र भी अपने तरीके से स्वागत करने की तैयारियां पूरी कर ली है। धर्मेंद्र ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम के गोलगप्पे बनाए हैं, उन्होंने करीब 25 गोलगप्पों पर प्रधानमंत्री का नाम लिखा है, वे बताते हैं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन है, मोदी ने विदेशों में जाकर भारत की अच्छी पहचान बनाई है, धर्मेंद्र ने बताया कि अगर उनको नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला तो वे उनको ये गोलगप्पे देंगे।
डेढ़ घंटे लगे मोदी के स्वागत के गोलगप्पे बनाने में
धर्मेंद्र ने शुक्रवार की दोपहर को बताया कि प्रधानमंत्री के नाम के गोलगप्पे बनाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा है, इसमें आटा, सूजी, मैदा से मिलकर अलग अलग तरह के पिचके बनाए गए है. वे बताते हैं गोलगप्पा बनाने में उनके बेटे का भी सहयोग रहा है, इनमें सबसे बड़ा 6 इंच का गोलगप्पा है. इसके अलावा 4, 2,1 इंच का पिचका बनाया है।
इन नाम से बनाए गोलगप्पे
धर्मेंद्र ने बताया कि सबसे पहले सबसे उपर सूर्य और चंद्रमा नाम का गोलगप्पा बनाया है, जिससे प्रधानमंत्री सूर्य और चंद्रमा की तरह चमकते रहे, इसके साथ ही सूर्य नाम का गोलगप्पा बनाया है, सावन का माह चल रहा है, प्रधानमंत्री महादेव के बड़े भक्त है, इसके साथ ही भारत नाम का गोलगप्पा भी बनाया है, इसके बाद हर गोलगप्पपे पर एक अक्षर लिखकर स्वागत बीकानेर लिखा है. इसने बाद पीएम मोदी का नाम लिखा गया है, साथ ही कमल का निशान भी बनाया गया है, इसके बाद नीचे हर गोलगप्पों पर एक एक अक्षर से मरुधरा लिखा है। साथ ही धर्मेंद्र अग्रवाल मध्य गरीब परिवार से आते हैं वो कोटगेट के अन्दर राजीव गांधी मार्ग पर गोल-गप्पे, पापड़ी, नमकीन का ठेला लगाते हैं।