 
                        
        जिला बनाने को लेकर पांचवें दिन धरना जारी
रतनगढ़ ।   रतनगढ़ जिला बनाओ आंदोलन को लेकर गढ़ परिषद के आगे पांचवे दिन  अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के सानिध्य में मोर्चा बीकानेर संभाग सुशीला इंदौरिया नेतृत्व में जारी रहा। इस अवसर पर इंदौरिया ने कहा रतनगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों व बार एसोसिएशन के सदस्य भी पंहुचकर सहयोग किया। उन्होंने ने कहा कि हमारी मांग रतनगढ जिला बनाने की  पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन जारी रखा जायगा। धरने का समर्थन करने वालों में गोपी कृष्ण बघेलेवाला, डां संजु बाला, विनोद प्रजापति, नरेंद्र पंसारी,एडवोकेट अनील सोनी, अश्वनी कुमार, करणी सिंह, राजियासर, विक्रम सिंह माकड़, राजेंद्र मारोठिया, संजय कटारिया, पवन गोरिसरिया, सूर्य प्रकाश पारीक, पंकज तंवर, भारत सिंह, मोहनलाल महर्षि, जगदीश प्रसाद स्वामी, दीनदयाल आराधना रिणवा, चारु लता नोहाल,  हर्षिता,  भारत पुजारी, सक्षम शर्मा,अमचंद माली, सिद्धार्थ शर्मा, मनीष कुमार, सूर्य भारद्वाज, हनुमान सोनी, भवंरलाल प्रजापत आदि उपस्थित थे।
     
                                                                        
                                                                    