धौलपुर: साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न, गणतंत्र दिवस की तैयारियों हेतु दिये निर्देश
धौलपुर। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों, फ्लैगशिप योजना, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, जिला स्तरीय जनसुनवाई, सड़क मरम्मत, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल, मौसमी बिमारियों की रोकथाम एवं साफ-सफाई की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में उन्होंने कहा कि अत्यधिक सर्दी के दृष्टिगत रैन बसेरों एवं आश्रय स्थलों के इंतजाम दुरुस्त रखे जायें जिससे निराश्रित लोग शरण लेकर अपना बचाव कर सकें। उन्होंने आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के आयोजन को गरिमापूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने परेड, ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आमंत्रण व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, पेयजल, स्वच्छता एवं विद्युत आपूर्ति सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा राष्ट्रीय पर्व की मर्यादा के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद को संबंधित सड़कों पर पेचवर्क एवं दुरुस्तीकरण का कार्य कराये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे प्रकरणों, जनसुनवाई मे प्राप्त प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दीर्घकाल से लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराया जाए, औसत निस्तारण समय में कमी की जाये एवं परिवादों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कर परिवादियों को राहत एवं संतुष्टि प्रदान की जाये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बबली राम जाट, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर कर्मवीर सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।