खाद्य सामग्री एवं पोशाक का सामग्री का वितरण
अराई। संघर्ष संस्थान धंधोली द्वारा ग्राम भामोलाव एवं देवपुरा के कुपोषित एवम वंचित परिवार के बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। प्रतिदिन केंद्र पर आने वाले बच्चो को ड्रेस वितरण की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने संस्थान के कार्य की प्रशंशा करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य मे मेरी ओर से पूर्ण सहयोग रहेगा। भंवर लाल टेलर जन विकास संस्थान एवम् रामकिशोर प्रजापत ग्रामोथन संस्थान ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की। उलेखनिय है की संस्थान पिछले 26 साल से ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रहा है। जिसमे स्वास्थ्य शिक्षा एव महिला सशक्तिकरण का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में पंचायत समिति अराई प्रधान प्रतिनिधि शैतान पुनिया, जिला परिषद सदस्य गणेश गुर्जर, सरपंच किस्मत बागड़ी संघर्ष संस्थान धनधोली से विमला देवी सीताराम संस्थान के फाउंडर एवम पञ्चायत समिति सदस्य श्योजी में राम उपस्थित रहे।