निःशुल्क सिलाई मशीन का वितरण
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान की ओर से शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सोमलपुर, सराधना की दो जरूरतमंद व दिव्यांग महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व स्वय रोजगार को बढ़ावा देने में कारगर सिद्ध होगा। संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस एन शर्मा ने बताया की संस्था द्वारा महिला कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है मशीनें उपलब्ध कराने से महिलाओं को अपनी आजीविका कमाने में मदद मिलेगी, जिससे वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो जाएंगी।
कार्यक्रम में सराधना के सरपंच मोहदय हरी किशन जाट ने संस्था के कार्य की प्रशंशा करते हुए आभार व्यक्त किया। इस बिच संस्था प्रतिनिधि चांदनी, मुज़म्मिल मौजूद थे।