Dark Mode
जिला कलक्टर ने शहर में क्षतिग्रस्त और जलभराव की स्थिति का किया आंकलन

जिला कलक्टर ने शहर में क्षतिग्रस्त और जलभराव की स्थिति का किया आंकलन

धौलपुर। अतिवृष्टि के बाद शहर में क्षतिग्रस्त सड़कां एवं जलभराव वाले स्थानों का जिला कलक्टर निधि बी टी ने रविवार को पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के साथ मौका निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने शहर में विभिन्न स्थानों पर जाकर क्षतिग्रस्त सड़कां एवं जलभराव की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया। उन्होंने औडेला रोड़, राजाखेड़ा बाईपास, जीटी रोड़, वॉटरबर्क्स चौराहा, मचकुण्ड रोड़ प्रवेश द्वार, घण्टाघर, पुरानी नगर परिषद, रेलवे स्टेशन, पुराना जिला अस्पताल सहित कई स्थानों पर जाकर बारीकी से जलभराव एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति का आंकलन किया। उन्होंने संबंधित एजेंसियों, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद को शीघ्रातिशीघ्र सड़कों की मरम्मत कराकर समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग को ऐसी सड़कां जिनमें गहरे गड्डे हुए हैं को प्राथमिकता से दुरूस्त कराने हेतु निर्देशित किया ताकि किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना को रोका जा सके। उन्होंने राजाखेडा बाईपास मार्ग पर चल रहे सड़क दुरूस्तीकरण कार्य का निरीक्षण करने पर कार्यकारी एजेंसी को गुणवत्तापूर्वक द्रुत गति से कार्य सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि के बाद अलग-अलग स्थानों पर क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों के दुरूस्तीकरण हेतु युद्ध स्तर पर कार्य कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिवृष्टि के बाद मार्ग में गिरे हुए वृक्षों, अवरोधों को हटाकर एवं मरम्मत कर सुचारू रूप से मार्गो पर आवागमन संचालित करने के भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।
अगले क्रम में जिला कलक्टर ने उर्मिला सागर बांध पर ओवरफ्लो जल निकासी का जायजा किया। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता जल संसाधन विभाग से बांध के वर्तमान जलस्तर, बांध में आने वाले जल प्रवाह, निर्गम जल प्रवाह सहित अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को दूरभाष पर पुनः मार्ग संचालन की व्यवस्था एवं क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कार्य हेतु निर्देश दिए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!