जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न
पर्यावरण को बचाने के लिए करें हर संभव प्रयास -एडीएम गौतम
उदयपुर । अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट बैठक कक्ष में जिला पर्यावरण समिति की बैठक ली। बैठक में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की। एडीएम ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर हर हाल में प्रतिबंध लगाने के निर्देश नगर निगम को दिए। इसके अलावा ट्रीटेड वेस्ट वॉटर के पुनरूपयोग को लेकर भी प्रभावी कार्ययोजना बनाने की बात कही।
बायोमेडिकल वेस्ट का हो प्रभावी निस्तारण :
बैठक में उन्होंने मार्बल सलरी निस्तारण को लेकर किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। इसके साथ ही औद्योगिक इकाइयों द्वारा फैलने वाले प्रदूषण, चिकित्सालयों एवं क्लीनिकों की सफाई व्यवस्था एवं बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण तथा जिले की पहाड़ियों की कटाई एवं खुदाई की रोकथाम को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। एडीएम ने अवैध बाजरी खनन को भी हर हाल में रोकने की बात कही।
पौधारोपण के लिए आमजन को जागरूक करें
बैठक में उप वन संरक्षक सुगना राम जाट ने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में लागू ‘राजस्थान में वन क्षेत्रों के बाहर वृक्ष‘ योजना की जानकारी बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को दी। इस योजना के तहत विभिन्न विभागों को आवंटित लक्ष्यों को साझा किया। एडीएम ने यूआईटी और नगर निगम को लक्ष्य अनुरूप अधिकाधिक पौधरोपन करने के निर्देश दिए। साथ ही आमजन में इस जनोपयोगी योजना का प्रचार-प्रसार करने की बात कही।
झील संरक्षण में न हो कोताही
इसके अलावा एडीएम ने झीलों के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मेनार झील में मिलने वाले वेस्ट को लेकर भी चिंता जाहिर की और इसकी रोकथाम के निर्देश दिए। बैठक में उप वन संरक्षक सुगना राम जाट, उप वन संरक्षक (वन्य जीव), उप वन संरक्षक (उत्तर) सुपोंग शशि, नगर निगम एसई मुकेश पुजारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।