
जिला गजेटियर संपादक मंडल की बैठक आयोजित
- सीईओ श्वेता कोचर ने गजेटियर को लेकर सुझावों को समाहित करने के दिए निर्देश
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार सीईओ श्वेता कोचर की अध्यक्षता में मंगलवार को डीओआईटी वीसी सभागार में जिला गजेटियर संपादक मंडल की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान सीईओ कोचर ने कहा कि जिला गजेटियर महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिले से जुड़ी सभी विशेषताओं, उल्लेखनीय कार्यों, यहां के पुरोधाओं और विभूतियों को जोड़ते हुए बेहतरीन दस्तावेज तैयार करें। संपादक मंडल के सुझावों और प्राप्त आपत्तियों से तथ्यात्मक और सही जानकारी शामिल की जाए। इसी के साथ स्टेट लेवल कमेटी के समक्ष भिजवाने वाली जानकारी भिजवाएं।
मुख्य आयोजना अधिकारी भागचंद खारिया ने जिला गजेटियर के विभिन्न अध्यायों पर विभागों, आमजन से प्राप्त सुझावों को कमेटी के समक्ष रखा।
आयोजना जनशक्ति विभाग, जयपुर से सहायक निदेशक विकास शर्मा ने गजेटियर प्रकाशन की प्रक्रिया से अवगत करवाया।
कमेटी सदस्यों ने अपने सुझाव रखे और गजेटियर में चूरू जिले से संबंधित सभी विशेषताओं का समावेश करते हुए बेहतरीन दस्तावेज तैयार करने का बात कही। संपादक मंडल की बैठक में गजेटियर के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान एसीईओ दुर्गा ढाका, उपवन संरक्षक वीरेंद्र कृष्णिया, एसीपी नरेश टुहानिया, लोहिया महाविद्यालय प्राचार्य मंजू शर्मा, प्रो कमल कोठारी, सांख्यिकी उपनिदेशक आरजी सेपट, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, डॉ रविन्द्र बुडानिया, सह आचार्य सुमेर सिंह, सहायक आचार्य उम्मेद सिंह, सहायक आचार्य अशोक कुमार, सेवानिवृत सह आचार्य संतलाल, सेवानिवृत प्रधानाचार्य श्यामसुंदर शर्मा, अधिवक्ता प्रदीप पूनिया सहित अन्य उपस्थित रहे।