Dark Mode
बिरोल में जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित

बिरोल में जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित

नवलगढ़. नवलगढ क्षेत्र के ग्राम बिरोल में वन विभाग की ओर से जिला स्तरीय वन महोत्सव 2023 नवलगढ़ पंचायत समिति के बिरोल गांव में नवलगढ़ विधायक व मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष व प्रधान दिनेश सुंडा ने की। इस कार्यक्रम में बोलते हुए नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि इस पौधारोपण कार्यक्रम के लिए 700 पौधे लगाए जाएंगे तथा पूरी नवलगढ़ पंचायत समिति में इस वर्ष भी युवाओं, महिलाओं एवं बुजूर्गों की भागीदारी से एक लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। इस कार्यक्रम में नवलगढ़ नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, बिरोल सरपंच अनिता कुमारी, बनवारीलाल नेहरा, जिला परिषद सदस्य धनपत पूनियां, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बुगालिया, निवाई सरपंच प्रतिनिधि श्रवण निवाई, राजकुमार सैनी सरपंच सैनीपुरा, राजेंद्र शेखावत सरपंच चिराना, नरेंद्र कड़वाल, मंजू कुमावत, सुलोचना देवी, माया देवी, सुमन देवी, हरकोरी देवी, प्रताप सिंह, कजोड़ राहड़, श्रीराम बुरड़क, रामलाल बुरड़क, बजरंग बुरड़क, कालूराम जांगिड़, ओंकार झाझड़िया, फतेहचंद सैन, कैलाश जांगिड़, महेंद्र राहड़, मदन कुमावत, सूबेदार सरदार, गंगाधर राहड़, गोपीनाथ मेघवाल, बन्ने सिंह मेघवाल, हरि सिंह सहारण, मूलचंद शर्मा, मदन कुमावत, विनोद सैन फौजी, घासी तंवर, प्रहलाद, रामकरण, मुरारीलाल शर्मा, बजरंग राहड़, लालचंद, शिवचंद राहड़, विद्याधर खरबास, राजेंद्र सूबेदार, अशोक भाटिया, भागीरथ व्यवस्थापक, विनोद शर्मा, परमेश्वर सहारण, सुमेर कुमावत, रविशंकर कुमावत, राजेश राहड़, संजीव राहड़, रविंद्र  बुरडक, जोरु गढ़वाल, भैरू गढ़वाल, बीरबल कस्वां, नेमीचंद सहारण, शिशपाल राहड़ आदि उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!