 
                        
        जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर। जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने शाखाओ की सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमो, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, मुद्रा योजना,  प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि योजना, पी.एम.ई.जी.पी., एनयूएलएम, एनआरएलएम, एससी/एसटी पीओपी, आईजीएससीसीवाई, आईएमएसयूवाई मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड एवं स्वयं सहायता समूहो में वित्त पोषण, वित्तीय साक्षरता इत्यादि की प्रगति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जन धन योजना में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारें में गांव-गांव में एॅफएलसी बीओबी सवाई माधोपुर द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओ के बारे में बताया।
आरबीआई के जिला अधिकारी राजाराम बैरवा द्वारा जून 2023 डीएलआरसी/डीएलसीसी में जिन बैंक के अधिकारी ने इस मीटिंग में भाग नही लिया उस पर जिला अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि फसल बीमा के लिए किसान द्वारा बोई फसल की सही जानकारी के लिए किसान जब भी बैंक जाए तब उसके बारे में बैंक अधिकारी को बताए। ताकि बोई फसल का सही आंकलन हो सके और किसान को फसल बीमा का लाभ मिल सके।
जिला अग्रणी प्रबंधक परेश नाथ बनर्जी ने जिले की जिला स्तरीय समीक्षा समिति के एजेण्डा के बारे में चर्चा कर सरकारी योजनाओ के टार्गेट को हासिल करने के लिए जिले के जिला समन्वयक को कहा। साथ ही उन्होंने एसीपी 2023-24 का विमोचन किया और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान वार्षिक साख योजना जिला सवाई माधोपुर 2023-24 की पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
बैठक में आरबीआई के जिला अधिकारी राजाराम बैरवा, जिला अग्रणी प्रबन्धक परेश नाथ बनर्जी, सहायक जिला अग्रणी प्रबन्धक रानू चाँदना सहित बैंक के जिला समन्वयक, अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    