
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
टोंक। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत सीएमएचओ कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में अभियान को लपेकर होने वाली गतिविधियों के बारे में व्यापक विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर हिमांशु मित्तल, डीपीसी मशर्रत मियां, डीपीसी टिंकू रॉय, डीपीसी ममता प्रोजेक्ट नवरत्न जैन, दिनेश चौधरी, रतन चौधरी एवं मालपुरा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और डॉटस प्रोवाइड मौजूद रहे। प्रशिक्षण में सीएमएचओ डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग तक व्यापक रूप से जागरूकता का सन्देश पहुँचे, जिसके लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभियान में सामूहिक सहभागिता से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हिमांशु मित्तल ने पीपीटी प्रजेंटेशन के जरिये अभियान के 06 प्रमुख इंडिकेटर्स के बारे में बताया। उन्होंने लैब टेक्नीशियन की ट्रेनिंग, रैफरल सिस्टम बढ़ाने, सैम्पल ट्रांसपोर्ट स्टेटस समेत टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना का लाभ दिए जाने की बात कही। उन्होंने टीबी की नई दवा बीपीएलएम के बारे में जानकारी दी एवं प्रशिक्षण दिया । डीपीसी मशर्रत मियां ने टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी दी। दिनेश चौधरी ने निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दी।