
ज़िला स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन
-
प्रेस सोसाइटी के पत्रकारों ने ने जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा का किया सम्मान
शाहपुरा। जिला मुख्यालय शाहपुरा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में आमजन,जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संवाद सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के लिए विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया गया। शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने कार्यक्रम में मौजूद आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री ने विश्व में देश का मान सम्मान बढ़ाया हैं। प्रधानमंत्री का लक्ष्य 2047 तक देश को विश्व के अग्रणी देशों में शामिल करना हैं।साथ ही उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री की योजनाओं से सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हुए हैं। जिला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा ने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सरकार की जनकाल्यंकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। \उन्होंने कहा कि शाहपुरा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन के अनुसार कार्य कराए जा रहे हैं | ज़िला कलेक्टर बोहरा ने बताया कि ज़िले में आयोजित हुए विकिसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में ज़िले के 4 लाख 43 हज़ार 987 आमजनों ने भाग लिया जिसमे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से बड़ी संख्या में लाभार्थी लाभान्वित हुए जिस से ज़िले में शिविरों का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। ज़िला कलेक्टर बोहरा ने इस मौक़े पर ज़िले के विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों का ज़िले में आयोजित हुए शिविरों में शिरकत कर प्रशासन का मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद अर्पित किया एवं बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पधारे आमजन का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर मुकेश कुमार मीना ने अल्पसमय में ज़िले में लाभार्थी संवाद कुशलता पूर्वक आयोजित करने के लिए सभी ज़िला स्तरीयव अधिकारियो का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के पश्चात प्रेस सोसाइटी के पत्रकारों द्वारा व शाहपुरा के भामाशाह विवेक सुखवाल द्वारा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा का साफा व मिठाई खिलाकर स्टेज पर सम्मान किया गया कार्यक्रम में मौके पर शाहपुरा के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।