
दिव्यांगजन कल्याण शिविर : दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा
कोटा। जिले में दिव्यांगजनों को डिजिटल प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी करवाने के लिए 20 सितम्बर से पंचायत समिति मुख्यालयों पर यूडीआईडी (दिव्यांगजन कल्याण) शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 20 सितम्बर को पंचायत समिति लाडपुरा, 24 सितम्बर को सुल्तानपुर, 27 सितम्बर को संागोद, 8 अक्टूबर को खैराबाद एवं 9 अक्टबूर को इटावा पंचायत समिति में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक शिविर संबंधित पंचायत समितियों के सभागार में आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में ये होंगे कार्य
इन शिविरों में 0 से 6 वर्ष की आयु तक के दिव्यांग बालक-बालिकाओं का दिव्यांगता पंजीयन किए जाएंगे, 6 से 18 वर्ष की आयु तक के बालक-बालिकाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में ई-मित्र के माध्यम से लाभान्वित करवाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत् विशेष योग्यजन को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में ई-मित्र के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। दिव्यांगजनों को स्वावलम्बन पोर्टल पर पंजीयन प्रक्रिया के लिए कम्प्यूटर या ई-मित्र एवं अन्य योजना में आवेदन करने सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
शिविर में दिव्यांगजनों को स्वावलम्बन पोर्टल पर आवेदित पंजीयन के प्रमाणीकरण के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति कर ऑनलाइन दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करवाए जाएंगे, दिव्यांगजनो ंको बस पास जारी करवाए जाएंगे तथा दिव्यांगजनों को विकलांग छात्रवृत्ति, पेंशन, स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, सुखद दाम्पत्य योजना, उपकरण सहायता आदि के आवेदन भरवाए जाएंगे।