जरूरतमंदो के लिए किया रक्तदान
सीकर। युवा रक्तदान शिविरों में तो रक्तदान करने के साथ-साथ पेशेंट को रक्त की जरूरत पडऩे पर भी हर समय रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल लैब अधीक्षक सतेन्द्र सिंह कुड़ी ने बताया कि तिड़ोकी छोटी निवासी सुभिता के नवजात शिशु जो कि राजकीय जनाना हॉस्पिटल में भर्ती रोगी को गंभीर परिस्थिति में रक्त की जरूरत पडऩे पर सुधीर महरिया स्मृति संस्थान ट्रस्टी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के सुपुत्र विनीत महरिया ने बुधवार को श्री कल्याण हॉस्पिटल ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर नवजात शिशु को जीवन दान देने का कार्य किया है द्य इसी प्रकार आर्य हॉस्पिटल में भर्ती रितिका के लिए सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक बी एल मील ने 127 वीं बार, एसके अस्पताल में भर्ती मनीषा के लिए प्रहलाद थालोड ने सातवीं बार, एसके अस्पताल में भर्ती रोगी के लिए राम लखन सैनी ने 30 वीं बार, मित्तल हॉस्पिटल में भर्ती मूलक देवी के लिए राजेश कुड़ी तथा तथा सीताराम ग्याड़ ने 40 वीं बार रक्तदान कर जीवनदान देने का कार्य किया है ।