
डॉ मंजू बाघमार ने जायल नगरपालिका परिसर विकसित भारत शिविर का किया अवलोकन
जायल। नगरपालिका परिसर में सोमवार को नगरपालिका में विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला बाल विकास विभाग व बाल अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने शिरकत कर अवलोकन कर सरकार की योजनाओं को गांव ढाणी में अंतिम छोर पर बैठे हर नागरिक को योजनाओं का लाभ पहुचाने का निर्देश दिये । इस दौरान शिविर में लाभार्थियों को आयुष्मान भारत,आत्मनिर्भर निधि,पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन जगदीश कड़वासरा ,अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा ने राज्यमंत्री के प्रथम बार आगमन पर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष रामदेव माँगलोदा, जिला परिषद सदस्य सन्तोष कडवासरा, मंजू कडवासरा, नानी ,मोहनलाल पाराशर, राहुल सैनी, बीरबल लोमरोड़,शिवकरण थालोड़, ओमप्रकाश व्यास ,मनोहर लोमरोड़, सहित सभी विभागों के कर्मिक मौजूद रहे।