हर समाज में नशा मुक्त व शिक्षा नेग जरूरी - महन्त प्रताप पुरी
फलोदी . तारातरा मढ़ महन्त प्रताप पुरी जी, महन्त महेश नाथ जी आदि ने आर्मी अधिकारी महावीर सिंह जी पडीयार देणोक की सुपुत्री की शादी में हिस्सा लिया। इस दौरान तारातरा मढ़ महन्त प्रताप पुरी जी, महन्त महेश नाथ जी, के सानिध्य में शिक्षा नेग देना जरूरी समझा उसी उपरांत फलोदी स्थित कन्या छात्रावास के लिए महावीर सिंह जी ने राजपूत हास्टल अधीक्षक सावल सिंह जी बारु बुलाकर 25000 हजार रुपये नेग रुपी शिक्षा दान दिए ,उपस्थित सभी मेहमानों ने सराहनीय पहल की प्रशंसा की बेटी के दहेज के साथ शिक्षा नेग भी दिया । संत प्रताप पूरी ने कहा की समाज उत्थान के लिए नशा मुक्त एवम शिक्षा की नेग होना जरुरी होना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि रतन सिंह धौलिया, गिरधर सिंह जालोडा, केप्टन राणीदान सिंह कोलू, एडवोकेट उम्मेद सिंह, कर्नल चन्दन सिंह, सीआई लक्ष्मण सिंह, मेजर धन्जय शर्मा, लेफ्टिनेंट विक्रम सिंह, कर्नल प्रताप सिंह, कमान्डेंट विरेंद्र सिंह, सैनिक भवर सिंह, नरपत सिंह महैचा, समाज सेवी अमान सिंह खारा व सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।