
झूठी रिपोर्ट पर डीएसपी को हुआ शक ,सीआई ने की तुरंत कार्यवाही
रामगंजमंडी। पुलिस आमजन की समस्याएं निपटाने के लिए है। लेकिन आजकल लोग भी चालू किस्म के हो गये अपना उल्लू सीधा करने के लिए झूठी रिपोर्ट अब थाने मे करवाकर क्लेम पाने जैसे षड्यंत्र करने लगे है। हुआ यू कि बाजार नंबर दो के जिनियस कम्प्यूटर सेंटर पर दीनदहाड़े एक लाख रुपये चोरी करने की घटना का थाना रामगंजमंडी पुलिस् द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुकान से एक लाख रुपये चोरी की घटना झूठी होने तथा दुकान मालिक द्वारा बीमा क्लेम उठाने के लिए चोरी की झूठी रिपोर्ट थाने मे देने का खुलासा करने मे सफलता अर्जित की है। उधर डीएसपी कैलाश जिंदल के निर्देशन मे चलने वाले टीम मे सीआई मनोज कुमार बेरवाल् ने कहा कि जिनियस कंप्यूटर सेंटर के असलम खा व राधाकृष्ण पाल ने एक लाख रुपये चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। सीआई मनोज कुमार ने कहा कि जिसकी तफ्तीश मे डीएसपी कैलाश जिंदल को शक हुआ कि यह फरियादी झूठ बोल रहा है। इसकी जाँच की जाए। इस पर गहराई से जाँच मे पाया कि किसी ने दो हजार के नोट की गड्डी बताई तो किसी ने 500 के नोट की गड्डी घूम होने की बात कही तो सीसीटीवी मे भी कोई सबूत नही मिला की रुपये चोरी हुए है। पुलिस की विशेष टीम ने सीआई मनोज कुमार के नेतृत्व मे मनोवैज्ञानिक तरिके से पूछताछ की जिस पर चोरी की घटना झूठी होना पाया गया है। ओर दोनो के द्वारा बीमा क्लेम उठाने के लिए चोरी की घटना की कहानी बनाकर थाने मे देना स्वीकार किया है। पुलिस की विशेष टीम मे थानाधिकारी मनोज कुमार ,ओमप्रकाश विश्वनोई,सुरेश कुमार,भूपेंद्र,वीरेंद्र, सुरेंद्र आदि शामिल रहे।