
पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकूओं से हमला कर किया घायल
टोंक। पुरानी रंजिश के चलते धोखे से बुलाकर आठ-दस युवकों ने एक युवक को चाकूओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रात: करीब साढ़े ग्यारह बजे कम्पू चौराहे पर चन्दू मीणा व आठ-दस अन्य ने राजीनामा करने के लिए धोखे से बुलाकर खिलाड़ी पुत्र गोरधन मीणा निवासी मीणों की ढाणी थाना बनेठा को चाकूओं से वारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, जिसे सआदत अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने अति. पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी एवं शहर कोतवाल भंवर लाल वैष्णव को मौके पर भेजा, तथा अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा छापामारी की कार्यवाही जारी रही। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। चाकू बाजी की इस घटना को लेकर शहर में सनसनी फैली हुई है।