Dark Mode
शक्करपुरा विद्यालय में छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित

शक्करपुरा विद्यालय में छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित

पंडेर। उपतहसील पंडेर क्षेत्र के शक्करपुरा गांव में देशवाली विकास बोर्ड राजस्थान की तरफ से छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जामोली के शक्करपुरा गांव में सोमवार को देशवाली विकास बोर्ड राजस्थान की तरफ से जिला अध्यक्ष अजीज भाटी के नेतृत्व में सोमवार को शक्करपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्यरतन 55 छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। जिसमें कॉपी, रबर, पेंसिल, शॉपनर, स्केल, आदि शिक्षण सामग्री छात्र छात्राओं को वितरित की गई। देशवाली विकास बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष शाहिद खान सरपंच ग्राम पंचायत कुचील ने बताया कि देशवाली विकास बोर्ड व शोध संस्थान राजस्थान की स्थापना 2009 में अजमेर में की गई। तब से लेकर विकास बोर्ड समाज के सुधार के लिये कई कार्यक्रम करवा चुका हैं। देशवाली विकास बोर्ड द्वारा समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अजमेर में छात्रावास बनवाकर समाज का विकास किया हैं। इस छात्रावास में समाज के छात्र निशुल्क रहकर पढ़ाई करते हैं। छात्रो के पढ़ने के लिए छात्रावास में पुस्तकालय बनवाया गया हैं। कई सुविधा प्रदान कर रहा हैं। बोर्ड द्वारा कई विवाह सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह, राजस्थान में समाज के निर्वाचित सरपंच सम्मान समारोह, अलग अलग गांव में कमेटी बनाकर समाज के विकास के मीटिंग आयोजित, ब्लड कैम्प, बालिका शिक्षा के बढ़ावा के लिए प्रोग्राम, समाज में बढ़ रही कुरुतियों को रोकना आदि जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करवाए गए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजीज भाटी ने छात्र छात्राओं को कहा कि लगन व परिश्रम से अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। अपने अपने माता पिता के सपनों को साकार करें। अपने गांव व प्रदेश का नाम रोशन करें। इस दौरान जिला अध्यक्ष अजीज भाटी, हनीफ मेवाती, अध्यापिका पूजा देवनाथ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कौशल्या माली, ग्राम की महिलाएं मौजूद थी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!