Dark Mode
एलपीजी सिलेंडर दुरुपयोग एवं अवैध रिफिलिंग पर की जा रही प्रभावी कार्यवाही

एलपीजी सिलेंडर दुरुपयोग एवं अवैध रिफिलिंग पर की जा रही प्रभावी कार्यवाही

बारां। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर के समसंख्यक पत्रांक 10 सितंबर 2024 एवं 19 सितंबर 2024 की पालना में जिला रसद अधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में एलपीजी दुरुपयोग और अवैध रिफिलिंग के विरुद्ध संचालित अभियान के अंतर्गत रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा फल मंडी एवं प्रमोद मारुति वर्कशॉप लंका कॉलोनी में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। लंका कॉलोनी स्थित वर्कशॉप पर 3 घरेलू गैस सिलेंडर एंव 01 अवैध रिफिलिंग मशीन को जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही में एलपीजी (वितरण आपूर्ति विनियमन) आदेश 2000 के नियमों के शर्त सं. 3,4,5 एवं 07 का उल्लंघन पाए जाने पर विभागीय नियमानुसार उक्त एलपीजी सिलेंडर नजदीकी गैस एजेंसी को सुपुर्द कर प्रकरण तैयार किया गया। संयुक्त टीम में प्रवर्तन निरीक्षक संतोष कुमार मीना, धीरज कुमार मीना शामिल रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!