Dark Mode
सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे आठ नक्सली गिरफ्तार

सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे आठ नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से विस्फोटक बरामद किए गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए उसूर-टेकमेटला मार्ग के बीच आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाने की योजना बना रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों को शनिवार को जिला रिजर्व गार्ड और स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए गए नक्सल-रोधी अभियान के दौरान उसूर व टेकमेटला गांवों के बीच गिरफ्तार किया गया। सुरक्षाकर्मियों ने जोगा माडवी, देवा सोढ़ी, गुड्डी माडवी, चूला हेमला, सुक्ला सोढ़ी, पायकी मडकम, सुक्का कुंजाम और मल्ला मिदियाम के पास से तीन टिफिन बम, तार और अन्य सामग्री जब्त की।सुरक्षा बलों ने एक दिन पहले (शनिवार को) बस्तर क्षेत्र में नक्सल-रोधी अभियान में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे। इस वर्ष अलग-अलग मुठभेड़ में 197 नक्सली मारे गये हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!