Dark Mode
कैब चालक की हत्या करने के आरोपी तीन व्यक्ति गिरफ्तार

कैब चालक की हत्या करने के आरोपी तीन व्यक्ति गिरफ्तार

भुपियामऊ ओवर ब्रिज के निकट कैब चालक की हत्या और लूट के मामले में शामिल तीन आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि एक नवंबर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर सराय सागर गांव के निकट झाड़ियों में एक शव पाया गया था जिसकी पहचान मोहम्मद ज़फर (27) निवासी भौली, थाना रुदौली, जिला अयोध्या के रूप में की गई थी। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला था कि जफर कैब चालक था जो लखनऊ में कैब (टैक्सी) चलाता था। सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को हत्या और लूट में शामिल शातिर आरोपियों मोहम्मद साहिल, जांबाज और मोहर्रम को भुपियामऊ ओवरब्रिज के निकट गिरफ्तार कर लूटी गई कार बरामद की गई।आरोपियों के पास से कारतूस सहित तमंचा भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या कर कार लूटने कि घटना को कारित करने का अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि इन्होंने 3,000 रूपये में कैब बुक की थी और इन्होंने प्रतापगढ़ के भुपियामऊ के निकट हाइवे पर बेल्ट से चालक का गला दबाकर हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया था और कार लूट कर फरार हो गए थे। आरोपी साहिल के विरुद्ध अयोध्या, बस्ती और वाराणसी में आठ मुक़दमे और जांबाज के विरुद्ध सुलतानपुर में चार आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैँ।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!