दो वर्षों से ट्रांसफार्मर के इंतजार में खड़े बिजली के पोल
फलोदी- बिजली विभाग की उदासीनता को उजागर करता फलोदी शहर में किले के पीछे लगे दो पोल जो पिछले दो वर्षों से ट्रांसफार्मर का इंतजार कर रहे है। जागरूक व्यक्ति ओर पार्षद प्रतिनिधि हरीश छंगाणी ने बताया कि शहर की बिगड़ी बिजली व्यवस्था के लिए वैसे तो ह बिजली विभाग के अधिकारी हमेशा यही कहते नजर आते है की शहर में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए उपयुक्त जगह नहीं मिल रही है अन्यथा बिजली व्यवस्था में अच्छा सुधार हो सकता है। लेकिन शहर स्थित किले के पीछे इन्ही बिजली विभाग के अधिकारियों ने किला फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई में राहत देने की मंशा से दो वर्ष पूर्व सीमेंट के दो पोल लगा दिए ओर बताया की यहां ट्रांसफार्मर लगाएंगे ताकि इस इलाके में बिजली सप्लाई व्यवस्था ठीक से चले । लेकिन आज दो वर्ष से भी अधिक समय हो गया ये पोल ओर इस इलाके के निवासी इस पर ट्रांसफार्मर लगने के इंतजार में ही रह गए और ट्रांसफार्मर अब तक लगा ही नहीं पता नहीं डिस्कोम विभाग इस गहरी नींद से कब जागेगा।