Dark Mode
बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

कोटपुतली। कोटपूतली पुलिस ने बिजली ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि राकेश बावरिया उर्फ सोनू (22) निवासी धालेडा भूरी भडा़ज और ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश बावरिया उर्फ पांगा (24) निवासी थली थाना आंधी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गत दिनों ढाणी रामनगर तन अमाई में चोरी किए गए ट्रांसफार्मर के तांबे और अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों के पास से विभिन्न स्थानों पर चोरी की गई कुल 08 बिजली की केबल धारा 102 सीआरपीसी में जब्त बरामद कर, चोरी के दौरान प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।
जांच में यह सामने आया है कि ये आरोपी बावरिया गैंग के सदस्य हैं, जो अलग-अलग जिलों में सक्रिय थे ,और यह दोनों ट्रांसफार्मर चोरी सहित अलग-अलग दर्ज कई प्रकरणों में वांछित है। इनके द्वारा की गई चोरी के सामान की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है। कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि इन आरोपियों ने पहले भी कई जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है और इनकी गिरफ्तारी से कई और मामलों का खुलासा हो सकता है, अनुसंधान जारी है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!