Dark Mode
मप्र : भिंड में बिस्कुट फैक्टरी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

मप्र : भिंड में बिस्कुट फैक्टरी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रविवार तड़के एक बिस्कुट फैक्टरी में आग लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, भिंड से लगभग 60 किलोमीटर दूर मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में विक्रम आर्य फूड प्रोडक्ट्स की क्रैकजैक बिस्कुट इकाई में सुबह करीब 5:30 बजे आग लग गई जिसका कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।गोहद के उप संभागीय मजिस्ट्रेट पराग जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना के समय इकाई में करीब 80 कर्मचारी रात्रि पाली में काम कर रहे थे और उनमें से एक की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान देशराज सिंह के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आठ घंटे से अधिक समय के बाद दोपहर दो बजे आग पर काबू पाया जा सका। जैन ने बताया कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की एक गाड़ी समेत 11 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने पीटीआई- से कहा, लगभग 90 प्रतिशत आग बुझा दी गई है।एसडीएम ने बताया कि बिस्कुट बनाने वाली इकाई की इमारत और मशीनरी क्षतिग्रस्त हो गई। जैन ने संकेत दिया कि बिस्कुट में इस्तेमाल होने वाले तेल के कारण आग फैली होगी। उन्होंने कहा कि आग ने 100 मीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में लेकर भारी तबाही मचाई।जिलाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मशीनरी और अन्य वस्तुओं को हुए नुकसान का तत्काल पता नहीं चल सका है, हालांकि अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार 30 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।उन्होंने बताया कि आग लगने की किसी भी संभावित घटना को रोकने के लिए बिस्कुट के पैकेट को अलग कर दिया गया है। दोपहर दो बजे आग पर काबू पा लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि विक्रम आर्य फूड प्रोडक्ट्स पारले के लिए क्रैकजैक ब्रांड के बिस्कुट बनाती है।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!