Dark Mode
रोजगार सहायता शिविर 28 नवम्बर को महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में

रोजगार सहायता शिविर 28 नवम्बर को महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में

कोटा। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय कोटा की ओर से रोजगार सहायता शिविर गुरूवार, 28 नवम्बर प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम परिसर नयापुरा कोटा में आयोजित किया जाएगा। शिविर में युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार एवं रोजगार परक प्रशिक्षण के विशेष अवसर प्राप्त होंगे।
उप निदेशक, मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए आशार्थियों द्वारा क्यूआर-कोड के माध्यम पंजीयन किया जा रहा है। शिविर स्थल पर भी आशार्थी क्यूआर-कोड के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं। शिविर में राज्य एवं राज्य से बाहर की विभिन्न निजी कम्पनियां से टेकनीशिन, रिलेशनशिप ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर, सर्विस इंजीनियर, टेक्निकल ऑपरेटर, फाईनेन्स एडवाइजर, सेल्स मैनेजर एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर आदि पदों के लिए लगभग एक हजार रिक्तियां प्राप्त हुई है। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं 10वीं, 12वीं, स्नातक, कम्प्यूटर जानकार, आईटीआई, डिप्लोमाधारी है। आयु 18 से 35 वर्ष निर्धारित है। शिविर में विभिन्न पदों के लिए आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम एवं अन्य बीमा कम्पनियां बीमा अभिकर्ताओं के लिए चयन करेंगे।
शिविर में कौशल विकास प्रशिक्षण देने वाले संस्थान रोजगार प्रशिक्षण के लिए आशार्थियों का चयन करेंगे। उद्यमिता विकास के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुद्रा योजना सहित अनेक स्व-रोजगार ऋण योजनाओं के आवेदन पत्र भरने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा।
इच्छुक आशार्थी अपने योग्यता संबंधित प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साईज के 2 फोटो के साथ शिविर स्थल पर रोजगार प्राप्त करने के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!