विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन
टोंक। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित सम्पूर्ण स्तनपान प्रबंधन केन्द्र में मनाये जा रहे विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन सोमवार को किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एमसीएच प्रभारी डॉ. विनोद परवेरिया, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ सत्यनारायण जाट, डॉ. रामावतार सैनी, डॉ. आजाद, डॉ. अंकिता सिंघल, सीएलएमसी प्रभारी डॉ. राजीव गुर्जर, डॉ. इरफान, नर्सिंग अधीक्षक गोपाल मीणा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर एमसीएच प्रभारी डॉ. विनोद परवेरिया, सीएलएमसी प्रभारी डॉ. राजीव गुर्जर ने धात्री माताओं का सम्मान कर स्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर पोस्टर, प्रश्रोत्तरी एवं स्तनपान को लेकर जागरूक करने वाली आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता डॉ. अवनीश, डॉ. कंचन लता, डॉ. जिनत, नर्सिंग ऑफीसर पूजा शर्मा, बीएससी नर्सिंग एवं एएनएम विद्यार्थी कल्पना मीणा, नेहा जैन, शिवानी सोनी एवं पूजा विश्वास को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मेें अनिता नामा, भारती मीणा, मीना चौधरी, संजू मीणा, कविता बैरवा सहित सभी वार्ड प्रभारी मौजूद रहे।