
बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समय पर सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर राठौड़
झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
इस दौरान उन्होंने वर्तमान बजट घोषणा के तहत भूमि आवंटन की आवश्यकताओं पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को भूमि का चिन्हीकरण कर आगामी कार्यवाही करने केे निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में किसी भी राजकीय भवन एवं मैदान पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं रहना चाहिए। सभी जिला स्तरीय अधिकारी आगामी बैठक में अतिक्रमण नहीं होने से संबंधित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें और यदि किसी विभाग के भवन पर अतिक्रमण है तो शीघ्र जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए उसे हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। वहीं जिले में किसी भी विभाग का कोई भी भवन जीर्ण-शीर्ण हो तो उसे सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से ध्वस्त करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला कलक्टर ने खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत ई-केवाईसी के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों को कम से कम समय में नियमित रूप से मॉनीटरिंग करते हुए निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-फाईलों को भी कम से कम समय में निस्तारित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्यो को संपादित करना सुनिश्चित करें। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।