
सम्यक ग्रुप द्वारा पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
जयपुर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के आव्हान पर पूरे भारत वर्ष में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के सभी रीजन के सानिध्य में सहयोगी ग्रुपों द्वारा पर्यावरण सेवा माह गतिविधि (5 जून 2025 से 5 जुलाई 2025 तक) मनाना निश्चित किया गया था । इसी क्रम में सम्यक ग्रुप द्वारा पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 4 जुलाई 2025 शुक्रवार को किया गया । राजवंश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 50 से अधिक छात्रों ने पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया । उनके द्वारा बनाये गए पोस्टरों में से श्रेष्ठ 5 पोस्टर पुरस्कृत भी किये गए । छात्रों द्वारा बनाये गए पोस्टरों में रिया गुप्ता को प्रथम, मनीष प्रसाद को द्वितीय, मोहित मंडल को तृतीय, कार्तिकेय को चतुर्थ व आरव शर्मा को पंचम पुरस्कार प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में सम्यक ग्रुप के संरक्षक महावीर बिंदायका, संस्थापक अध्यक्ष महावीर बोहरा, सचिव नवल जैन, संगठन सचिव सुनील ठोलिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । राजवंश सीनियर स्कूल की निदेशिका सीता चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की रूपरेखा व संरचना ग्रुप सचिव नवल जैन द्वारा संपादित की गई । ग्रुप अध्यक्ष डॉ इन्द्र कुमार जैन के द्वारा स्कूल निदेशिका सीता चौहान व कार्यक्रम आयोजक ग्रुप सदस्यों का धन्यवाद प्रेषित किया गया है ।