Dark Mode
समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना

समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 27-28 सितंबर 2024 को आयोजित होगी परीक्षा
  • जयपुर शहर के 149 परीक्षा केन्द्रों में चार पारियों में आयोजित होगी परीक्षा

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शुक्रवार, 27 सितंबर एवं शनिवार, 28 सितंबर 2024 को समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 149 केन्द्रों पर होगा। चार पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक) आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 2 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 28 सितंबर, 2024 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 26 सितंबर तक प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 27 एवं 28 सितंबर 2024 को को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के लिए प्रत्येक पारी में 80 उप समन्वयक एवं 27 उड़नदस्तों का तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!