Dark Mode
ईथाॅस हॉस्पिटल को मिला एनएबीएच से एक्रीडेशन

ईथाॅस हॉस्पिटल को मिला एनएबीएच से एक्रीडेशन

 
कोटा। हाड़ौती में उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा के लिए जनता में लोकप्रिय ईथाॅस हाॅस्पिटल की उच्च स्तरीय सुरक्षा व गुणवत्ता पूर्ण सेवाओं के लिए नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फाॅर हाॅस्पिटल एण्ड हेल्थकेयर (एनएबीएच)
से मान्यता प्राप्त हुई है। निदेशक  सीए अरविंद गोयल एवं प्रदीप दाधीच ने बताया कि  अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड एक उच्च स्तरीय बैंचमार्क है। कोटा के ईथाॅस हाॅस्पिटल को सर्वोत्तम पांचवी श्रेणी की मान्यता प्राप्त हुई है। इस मानक के हाड़ौती संभाग में एक भी हाॅस्पिटल नहीं है।
निदेशक डॉ. के के कटियाल एवं जितेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि इंफ्रास्ट्रचर,एडवांस इक्यूपमेंट और बेस्ट ट्रीटमेंट के लिए ईथाॅस हॉस्पिटल को उच्च स्तरीय मानक प्राप्त हुए है। उन्होने बताया कि एनएबीएच एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय स्तर का मापदण्ड है । एनएबीएच  स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त  है। यह सम्मान मिलना किसी भी अस्पताल के लिए गौरव की बात मानी जाती है। एनएबीएच मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य संस्थानों से मरीजों को उच्च गुणवत्ता और आदर्श चिकित्सा सेवाओं का प्रमाण है।
 
क्या है एनएबीएच
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (National Accreditation Board for Hospitals & Healthcare Providers, NABH) भारतीय गुणवत्ता परिषद है, जो भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की मान्यता प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य संगठनों को प्रमाणित करने का कार्य करती है। यह एक स्वायत्त निकाय है, जिसे भारतीय गुणवत्ता परिषद (Quality Council of India, QCI) द्वारा स्थापित किया गया है। एनएबीएच प्रमाणित एक स्वास्थ्य संगठन की गुणवत्ता और प्रबंधन प्रक्रियाओं का मूल्यांकन करती है। यह गुणवत्ता मानकों, सुरक्षा नियंत्रण, मरीज सुरक्षा, कर्मचारी देखभाल और गुणवत्ता प्रबंधन के क्षेत्रों में मान्यता प्रदान करता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!