Dark Mode
पूर्व सैनिकों ने सांसद  पीपी चौधरी को सौंपा ज्ञापन

पूर्व सैनिकों ने सांसद  पीपी चौधरी को सौंपा ज्ञापन

 
  सोजत। वन रैंक वन पेंशन रिवीजन दो मैं हुई त्रुटियों को अविलंब दूर करें एवं Iqual MSP  तथा समान Disable पेंशन शीघ्र लागू कराने की मांग को लेकर सांसद  पीपी चौधरी को  ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि भारतीय सेना अपने देश की आन _बान और शान के लिए विषम परिस्थितियों में रहकर अपने बुलंद हौसलों के साथ सीमाओं की रक्षा करती है।
सेना अपना कर्तव्य निभाते हुए सन 1965 ,1971 तथा 1999 (कारगिल युद्ध )पाकिस्तान सेना के गुटने टिकवाए थे।  और भारत का मान तथा गौरव बढ़ाया। सेना हमेशा अपने कर्तव्य पर खरी उतरी हैं ,सरकार ने 1 जुलाई 2019 को आरोपी रिवीजन टू लागू की है, इसमें अनेक विसंगतियां हैं ,जिससे पूर्व सैनिकों तथा सैन्य मातृशक्ति में भारी रोष है । इन त्रुटियों को दूर करवाने के लिए पिछले ढाई माह से पूर्व सैनिक दिल्ली जंतर मंतर की सड़कों पर अपने हक और अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं ,जो देश का दुर्भाग्य है ।
सरकार इन विसंगतियों को अविलंब दूर करें तथा  Iqual MSP  तथा समान Disable लागू कर पूर्व सैनिकों का मनोबल बढ़ावें। जिस देश में सैनिकों का सम्मान नहीं वह देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता।
        इस मौके पर कैप्टन प्रेम सिंह ,सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह ,फतेह सिंह ,रेवत सिंह नटवर सिंह,चंदन सिंह रिसालदार जालम सिंह, सूबेदार मदन लाल , अध्यक्ष पाबू सिंह जैतावत ,हवलदार रुपाराम, नाथू सिंह भाटी हुकम सिंह ,पदम सिंह, जोग सिंह ,अशोक सेन ,मांगीलाल ,राम चंद्र गहलोत ,हिम्मत सिंह ,नीलू कंवर , महेंद्र सिंह कुंपावत, नारायण सिंह भाटी,गंगादान चारण, नगदान , ईश्वर सिंह, कैलाश दान , घेवर राम शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!