Dark Mode
आपदा कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बसेड़ी निलंबित

आपदा कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बसेड़ी निलंबित

धौलपुर। जिले में भारी बारिश होने तथा पार्वती नहर में पानी की अत्यधिक आवक होने कारण नगर पालिका क्षेत्र बसेडी में बाढ़ के हालात की स्थिति उत्पन्न हो जाने पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बसेड़ी को नगरीय क्षेत्र में जलभराव होने पर तत्काल प्रभाव से अपनी टीमें तैनात किये जाकर अतिरिक्त जल निकासी की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। किंतु अधिशाषी अधिकारी द्वारा बाढ़ राहत कार्य में कोई कार्यवाही नहीं की गई।

तहसीलदार बसेडी ने अवगत कराया गया कि योगेश कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बसेडी बिना किसी अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय से अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने दूरभाष पर अवगत कराया गया कि वह भरतपुर में है। आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के अध्याय 10 के तहत योगेश कुमार अधिषाशी अधिकारी नगर पालिका बसेडी को बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने एवं आपदा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला कलक्टर निधि बी टी द्वारा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किये जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!