बिजली की समस्या से जूझ रहे किसान आंदोलन की राह पर
रतनगढ़ । ग्रामीण एईएन कार्यालय के आगे प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा व अघोषित बिजली कटौती को बंद करने की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन भी किया। वहीं राजलदेसर कस्बे में विद्युत समस्या को लेकर चल रहा किसानों का धरना आज पांच वे दिन भी जारी रहा। विधानसभा में आज बिजली की विभिन्न समस्याओंको लेकर किसानों ने उग्र आंदोलन किया है। समस्या का समाधान नहीं होने पर किसानों ने अपना आंदोलन उग्र करते हुए तालाबंदी की। किसानों के प्रदर्शन के चलते मौके पर पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा।