
रेलवे स्टेशन के निकट सुखी झाड़ियों में लगी भीषण आग
नसीराबाद. ब्यावर मार्ग स्थित रेलवे स्टेशन के निकट जंगल में सूखी झाड़ियों में शनिवार को दोपहर में करीब 12 बजे अचानक आग लग गई हवा व आंधी के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया जिसके कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के पीछे नांदला रोड जंगलों में अचानक सुखी झाड़ियों में आग लग जाने से धुंआ उठने लगा प्रत्यक्षदर्शी योगेश परिहार ने बताया कि अचानक आग लग जाने से तेजी से धुआं उठने लगा परिहार ने बताया मार्ग से गुजर रहे थे धुंआ उठता देख व मौके पर पहुंचे सूचना के साथ ही सिटी थाना व सदर थाना पुलिस व तहसीलदार हितेश चौधरी व सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गये आग पर काबू पाने के लिए विजय नगर केकड़ी अजमेर गेल ऑफ इंडिया छावनी परिषद की दमकलो को बुलाया गया जिनकी मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया सेना जवानो के द्वारा भी पानी के टैंकर के द्वारा आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किए गए हवा आंधी के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया आग रेलवे स्टेशन के पीछे बने रेलवे क्वार्टरों तक पहुंच गई एहतियात के तौर पर जानकारी के अनुसार सभी क्वार्टरों में से गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान बाहर निकाले गए समाचार लिखे जाने तक काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था