
सीबीईओ कार्यालय में लगाया फिल्टर सिस्टम ।
पदमपुर । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुखमनी सेवा सोसाइटी द्रारा जल मंदिर में बड़ा फिल्टर सिस्टम उपकरण लगाकर सेवादार रामदास बिलंदी , चिरंजी कालड़ा ,कमल चावला , संदीप बयाना , हरदीप सिंह , दीवान चंद जुनेजा राजेंद्र कालड़ा आदि सेवादारों की उपस्थिति में किया समर्पित , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र अरोड़ा , अतिरिक्त अधिकारी हरबंस सिंह संधू व कुलविन्द्र सिंह आदि स्टाफ ने सोसायटी द्वारा जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे पूर्व भी विभिन्न सरकारी विद्यालयों में जल मंदिरों को गोद में लेकर बड़ा ही पुण्य का कार्य सकर्मक दृष्टिकोण से भीषण गर्मी में किया जा रहा है , जनहित के कार्यों में सहभागिता प्रेरणादायक है I