Dark Mode
78 वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल मंगलवार को

78 वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल मंगलवार को

  • अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पुर्व में दिए निर्देशों की समीक्षा कर दिये सभी तैयारियां पुर्ण करने के निर्देश

  • जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस पर होगा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रमों का आयोजन

बालोतरा। जिले में गुरूवार को 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कार्यालयों, शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं तथा अर्द्ध सरकारी कार्यालयों पर प्रातः 07.30 बजे तथा मुख्य समारोह स्थल जिला कलक्टर कार्यालय बालोतरा, गोलेच्छा परिसर में प्रातः 09 बजे झण्डारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर मार्च पास्ट आरएसी, पुलिस एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जायेगा। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी. कैडेट्स के द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्याे में विशेष योगदान देने वाले एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। तथा विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की लोकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि 78 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त, मंगलवार को किया जायेगा। उन्होंने मुख्य समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, समाज सेवी, पुरुष्कृत शिक्षक, निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्रधानों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को पुर्व में दिए गये निर्देशों की पुनः समीक्षा करते हुए कार्यक्रम स्थल में परेड टेªक, बेरिकेटिंग, सफाई, बैठक, पेयजल, मंच की सजावट सहित सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने कार्यक्रम के दौरान बिजली की पुख्ता व्यवस्था के साथ माइक की सुचारू व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!