
दो माह से फरार फायरिंग आरोपी गिरफ्तार
सूरजगढ़। थाना इलाके के उरिका गांव में एक युवक पर पर फायरिंग का जान से प्रयास के मामले दो माह से फरार चल रहे दो आरोपी शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने मामले में फरार चल रहे उरिका गांव निवासी प्रमोद राजपूत और रोहित राजपूत को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि झुंझुनू एसपी देवेंद्र विश्नोई के निर्देश और एएसपी गिरधारीलाल शर्मा,डीएसपी शिवरतन गोदारा के निकट सुपरविजन में उनके नेतृत्व में गठित टीम ने उरिका गांव में दो माह पूर्व हुई फायरिंग कर हत्या के मामले फरार चल रहे गांव के प्रमोद और रोहित दबिश देकर गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी भजनाराम ने बताया की 14 अक्टूबर को उरिका के सोमवीर राजपूत ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह कालू नायक की दुकान के बाहर था। उसी दौरान गांव के प्रवीण मेघवाल,प्रमोद राजपूत,रोहित राजपूत व अन्य लोग तीन बाइकों पर आये और मुझे जान से मारने के प्रयास में मेरी ओर फायर किया। गोली की आवाज और उसका चिल्लाना सुनकर गांव के लोग पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग गए। भजनाराम ने बताया की मामले में पुलिस प्रवीण मेघवाल को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।