Dark Mode
वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया गण्डाला में पक्षी घर का उद्घाटन

वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया गण्डाला में पक्षी घर का उद्घाटन

बहरोड़। वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार भूपेन्द्र यादव ने शनविार को उप तहसील गण्डाला में जन सहयोग से बनाये गये विशाल सात मंजिला 70 फुट उंचे पक्षी घर का उद्घाटन और भीटेड़ा में बाबा खेतानाथ महिला विद्यापीठ में स्वामी शरणानन्द नन्द महाराज के मूर्ति का अनावरण किया और दोनों जगह एक-एक पेड़ भी लगाया। केन्द्रीय मंत्री ने गण्डाला में पक्षी घर निर्माण की पहल करने वाले प्रभु हवलदार का फूल माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। वहीं ग्रामीणों ने केन्द्रीय मंत्री का फूल माला, साफा व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत सम्मान किया। केन्द्रीय मंत्री ने भी दिये गये चांदी के मुकुट के साथ अपनी तरफ से 11 हजार रुपये भेंट कर देवस्थान के नाम सरपंच को सौंप दिया। मंत्री ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत हर व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगायें। साथ ही ग्रामीणों द्वारा पेष किये गये मांगपत्र को निश्चित रूप से पूरा करने का आश्वासन दिया और बच्चों के लिए ई-लाईब्रेरी और खेल मैदान बनाने के लिए पूर्ण सहयोग करने की बात कही। गौरतलब है कि उप तहसील गण्डाला में जन सहयोग से एक 80 फुट के विषाल पक्षी घर का निर्माण किया गया है। जो 10 फुट जमीन के नीचे है और 70 फुट उपर है। जिनमें लगभग 2500 पक्षियों को आश्रय मिलेगा। इस अवसर पर उनके साथ एसपी वंदिता राणा, नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, पक्षी घर बनाने के प्रेरक प्रभू हवलदार, भाजपा नेता मोहित यादव, रामनरेश यादव, डा. नीलम यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, सरपंच तारावती देवी, समाज सेवी जोगेन्द्र यादव, पूर्व पार्षद राजेष यादव, सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं भीटेड़ा में स्वामी शरणानन्द नन्द महाराज की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की अध्यक्षता महन्त शुभनाथ महाराज ने की। अति विशिष्ट अतिथि डा. जसवन्त यादव विधायक बहरोड, डा. करण सिंह यादव पूर्व सांसद अलवर, महन्त समर्पानन्द महाराज दडौली आश्रम, विशिष्ट अतिथि बहरोड़ प्रधान सरोज यादव व सचिव एडवोकेट बस्तीराम यादव सहित समिति पदाधिकारी, सदस्य और विधापीठ स्टाफ उपस्थित रहा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!