प्रतिहारी संघ खेतड़ी कार्यकारिणी का गठन
खेतड़ी । प्रतिहारी संघ राजस्थान उपशाखा खेतड़ी की मीटिंग का आयोजन पटवार कार्यालय भवन के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर सुमेर सिंह पटवारी हल्का खेतड़ी के पर्यवेक्षण में ग्राम प्रतिहारी संघ उपशाखा खेतड़ी की कार्यकारिणी का सर्व सहमति से गठन किया गया। जिसमें पवन कुमार कटारिया अध्यक्ष, रोहिताश्व उपाध्यक्ष,मनोज कुमार सचिव, अशोक कुमार संगठन मंत्री, बलवीर सिंह संपर्क मंत्री,विद्याधर सैनी कोषाध्यक्ष, दाताराम सलाहकार, सुनील कुमार सलाहकार नियुक्त किए गए।