Dark Mode
नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न

नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न

जोधपुर  .  गायत्री आयुर्वेदा माता का थान  जोधपुर में डा.ओमप्रकाश शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर विशाल निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें नि:शुल्क बी.पी. व शुगर की जांच के साथ फ्री दवा  दी गई। शिविर संयोजक डॉ.कृष्ण गोपाल शर्मा व डॉ.मुकेश ने बताया कि-
डॉ विष्णुदत दाधीच, डॉ.महेन्द्र कच्छवाहा,डॉ.सुरेन्द्र तिवाड़ी ,डा.जोगेंद्र प्रजापत, 
डॉ.तृप्ति शर्मा,डॉ.रेणुका राजावत,डॉ.रामलाल,डाॅ प्रणव, कम्पा.विक्रम शर्मा ,कम्पा.मदनलाल ,प्रहलाद जी ,दीपक भण्डारी,प्रतीक सिंह, बंशी,प्रवीण,कृष्णा आदि लोगो 
ने सेवाएं दी।आयुर्वेद नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियो व इन्टर्नीस ने भी अपनी सेवा दी।डॉ. शर्मा ने सभी चिकित्सको को स्मृति चिन्ह भेंट किया व सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सादर प्रकाशनार्थ

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!