पीएनबी में व्यापारी के साथ हुई घटना को लेकर व्यापारियों में रोष
माकूल व्यवस्था करने के लिए प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
वैर . पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से व्यापारियों एवं ग्राहकों के साथ आए दिन घटनाएं घटित होती रहती हैं , ग्राहकों के साथ इन होने वाली घटनाओं को लेकर व्यापार महासंघ वैर ने शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है , आक्रोशित व्यापारियों ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि पीएनबी की स्थानीय शाखा में सुरक्षा गार्ड व स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की वजह से बैंक परिसर में व्यापारी एवं आम नागरिकों के साथ लूट व चोरी की घटनाएं घटित होती रहती हैं जिसकी वजह से आम नागरिकों एवं ग्राहकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, ज्ञापन में बताया गया है कि दिनांक 9 फरवरी गुरुवार को कस्बा के व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता के साथ पासबुक में एंट्री कराते समय थैले में रखे ₹50000 की चोरी हो जाने की घटना हो गई जो सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दे रही है | इससे पूर्व भी पीएनबी की शाखा में हथियारों के बल पर लूट हो चुकी है, व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि हथियारों के बल पर बैंक शाखा में हुई लूट से भी बैंक प्रबंधक ने आज तक कोई सबक नहीं लिया | व्यापारियों ने मांग की है कि बैंक परिसर में सुरक्षा की माकूल व्यवस्था व स्टाफ कर्मियों की चल रही कमी को शीघ्र पूरा किया जाए । ज्ञापन देते समय शिवप्रकाश जिंदल, सुनील शर्मा(सत्यम),महेश गोयल,राम चौधरी,ओमप्रकाश सिंघल आदि व्यापार संघ के पदाधिकारी एवं व्यापारी मौजूद थे |