गहलोत सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक निर्णय लिए- जाखड़
पीपाड़ शहर में किक्रेट वार्ड कप का आगाज हूआ
पीपाड़ . मारवाड़ के किसान नेता व पूर्व सासंद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने खेलो को बढ़ावा देने के लिए अनेक निर्णय लिए तथा अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेलो मे बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी सरकार ने हर संभव सहयोग प्रदान किया है। जाखड़ रविवार को शहर के प्रमुख खेल मेदान मे वार्ड कप T 10 किक्रेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतोर मुख्य अतिथि संबोधित कर खिलाड़ियों की होसला अफजाही की गई जाखड़ ने अपनी ओर से 15 हजार का पुरस्कार स्वरूप सहयोग प्रदान किया है। इस दोरान पालिकाध्यक्ष समुदेवी सांखला व पालिका उपाध्यक्ष अफसाना भाटी ने भी खेलो के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया है।समारोह में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मोहनलाल कटारिया व ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष अयुब गोरी ने भी कहा कि खेलो से शारीरिक विकास संभव है तथा काग्रेस सरकार ने भी ग्रामीण प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेलो का आयोजन किया है।आयोजन समिति के प्रमुख मो सदाम कुरेशी ने बताया कि वार्ड कप में 32 टिमे भाग ले रही है तथा उदघाटन मेच वार्ड 5 व 31 के बीच खेला गया प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि ओबीसी काग्रेस विभाग जिलाध्यक्ष मोहन सांखला समाजसेवी ओमप्रकाश सांखला प्रदीप कृपलानी पूर्व चेयरमैन प्रभाकर टाक हाजी अली हसन कुरेश ठेकेदार लक्ष्मण सांखला ठेकेदार प्रकाश शरीफ सिलावट राजू खोखर अमीन जुलाहा सादाब भाई आयोजन समिति के ओमप्रकाश खीची विरेन्द्र खीची अजरुदीन व करणसिंह सहित अन्य नागरिक व खेल प्रेमी उपस्थित थे वार्ड कप को लेकर युवा किक्रेट प्रेमियों मे उत्साह नजर आया है। अंत में आयोजक सदाम कुरेशी ने सभी का आभार व्यक्त किया है।