Dark Mode
साधारण सभा के समस्याओ का हुआ निस्तारण 

साधारण सभा के समस्याओ का हुआ निस्तारण 

 
रतनगढ़    ।  पचायत समिति की साधारण सभा का आयोजन प्रधान मोहनी देवी खीचड की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमन्त्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना का प्लान वर्ष 2023-24 जिसमें 100 दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों केा 25 दिन अतिरिक्त रोजगार दिये जाने के लिये कुल 754 लाख श्रम, 678 लाख सामग्री व 76 लाख का प्लान सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। जलग्रहण योजना के अन्तर्गत राजीव गाॅधी जल संचय योजना द्वितीय व प्रधानमन्त्री कृषि योजना 2.0 में चयनित ग्राम पंचायत जान्दवा ,रतनसरा ,सेहला व सांगासर की डी.पीआर का अनुमोदन किया गया जिसमें 1183.00 लाख पाॅच वर्षो  में करवाये जाने हैं। बैठक में जिला परिषद सदस्य मालीराम सारस्वत राजकुमार, सन्तोष तालणिया, कानी देवी व सरपचं हरिप्रसाद दायमा , बाबूलाल पंचायत समिति सदस्य ,सरपचं जान्दवा कमला देवी ने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत गाॅवों में घरों को कनेक्सन से वंचित रखे ग्ये है उनको जुड़वाने  व पंचायत रोड व खुर्रे जो तोडे जा रहे है उनकी मरम्म्त नही करवाई जा रही है, जिस पर रोष व्यक्त किया। उक्त कार्य के कारण गाॅवों की सडकें टूट चुकी है गढे हो चुके है। सरपचं फार्म के अध्यक्ष उम्मेद सिंह गोलसर, काॅगड ,बछरारा व राकेश कुमार सदस्य ने गाॅवों में जर्जर पोल, डीपी रखवाये जाने की माॅग की व सार्वजनिक रास्तेा पर पोल को सिफ्ट करवाये जाने की मांग की। जिला परिषद सदस्य राजकुमार ,सरपचं काॅगड ने तहसीलदार  से अवरूद्व रास्ते खुलवाने,  सदस्य मंजु देवी, बाबूलाल व जिला परिषद सदस्य मालीराम व सन्तोष  ने सार्वजनिक विभाग के अभियन्ता से बारिश के मौसम में रोड पर  रेनकट अविलम्ब रिपेयर करवाने के लिये प्रस्ताव रखा व गाॅवों में जलदाय विभाग के द्वारा निर्मित टयूवेल को बिजली विभाग दोनों सामंजस्य से तुरन्त विधुत कनेक्सन करवाकर गाॅवों के लोगों के लिये उचित जल सप्लाई की व्यवस्था करें। बैठक में कृषि उपज मण्डी समिति व कृषि विभाग के अधिकारी के अलावा समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे व बैठक में हिमानी खीचड पंचायत समिति सदस्य ,पदमा भुवाल सरपचं लधासर ,बछरारा , काॅगड , आलसर भानीराम , धापूदेवी सरपचं लाछडसर आदि उपस्थित थें। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!