आम जनता बदलाव चाहती है , पालीवाल
भुसावर . राजस्थान में आगामी होने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। जिसका शंखनाद आगामी 18 जून को श्रीगंगानगर में आयोजित सभा में अरविन्द केजरीबाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किया जायेगा। उक्त सभा में उन्होने अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुॅचने को लेकर अपील की। उन्होने कहा कि यह पार्टी आन्दोलन से निकली हुई पार्टी है। हम लोग व्यवस्था परिवर्तन की लडाई लड रहे हैं। आम आदमी पार्टी आमजन के हितों के लिए लडाई लड रही है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल का पालीवाल भुसावर के रणजीत गढ़ रोड स्थित घड़ी मोड़ पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष चरणदास जाटव ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे
भुसावर- उपखण्ड भुसावर के गॉव गढी मोड पर संचालित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर बैठक का आयोजन प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। जबकि अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष चरणदास जाटव द्वारा की गई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता सहित कई पदाधिकारी रहे। बैठक में उद्बोधन देते हुए प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि इस अवसर पर कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।